NCZCC के होली मिलन समारोह में रंगों, लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अद्भुत संगम
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। समारोह में लोकगीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरव कृष्ण बंसल (आईआरटीएस), प्रभारी निदेशक आशिष गिरि, सहायक निदेशक सुरेंद्र कश्यप और कार्यक्रम प्रभारी मदन मोहन मणि ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की पहचान केवल भौगोलिक या राजनैतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक भी है। उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे, मिलन और रंगों का त्योहार है, जो विविधता में एकता का संदेश देता है।
NCZCC के होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक
कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ. दिव्य श्रीवास्तव और उनके दल द्वारा दी गई। वाराणसी से आए इस दल ने उत्तर प्रदेश के पारंपरिक नृत्य “ढेड़िया” की प्रस्तुति देकर दर्शकों को लोक संस्कृति से जोड़ा। इसके बाद कृष्ण-राधा की ब्रज की होली पर आधारित रंगीन नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें कलाकारों ने गुलाल और फूलों के साथ कृष्ण-राधा के दिव्य प्रेम को दर्शाया।
मनोज कुमार और उनके दल ने “कान्हा बरसाने में आई जईयो, रसिया को बार बनाओ”, “सिया निकली अवधवा की ओर” और “देवा श्री गणेशा नमो नमो” जैसे भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति और उल्लास में सराबोर कर दिया।
होली की मिठास और उल्लास
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने फाग गीतों, अबीर-गुलाल और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। होली मिलन समारोह में पूरे प्रेक्षागृह में रंगों और संगीत की छटा बिखरी रही। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शरद मिश्रा ने किया और इसे सफल बनाने में केंद्र के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।
याद रखें:
https://updarshan.online/इस तरह की लेटेस्ट खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे साथ ही हमारे इस News पोर्टल की नोटिफिकेशन को Allow करें, जिससे हमारी लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी आपको तत्काल मिल सके।
वेबसाइट: Updarshan.online
हमें ईमेल करें: help@updarshan.online