ज्वाला देवी सिविल लाइंस में मालवीय और वाजपेई जयंती का भव्य आयोजन
ज्वाला देवी सिविल लाइंस में विशेष कार्यक्रम आयोजित
25 दिसंबर 2024 की पूर्व संध्या पर, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती तथा तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपार्चन और पुष्पार्चन से
कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी जी एवं दोनों महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीपार्चन और पुष्पार्चन से हुई। विद्यालय के कक्षा अष्टम के छात्रों, भव्यांश अग्रवाल और अर्णव श्रीवास्तव ने पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर आंग्ल भाषा में विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य वक्ता का प्रेरणादायक संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, आचार्य संदीप कुमार मिश्र ने दोनों महापुरुषों के जीवन और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेई ने अपने जीवन के आदर्शों और कार्यों से भारत को नई दिशा दी है।”
प्रधानाचार्य का आवाहन
विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कार्यक्रम के अंत में सभी भैया-बहनों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाएं और दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लें।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व
कार्यक्रम में तेज प्रताप सिंह (संयोजक), ब्रह्मानंद द्विवेदी, दीपक यादव, संदीप गुप्ता, आशीष कुशवाहा, अरिमर्दन, संतोष दुबे, विजय यादव, कनक, संध्या सरमन सहित विद्यालय के सभी आचार्यगण और भैया-बहन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन और समापन
श्री जितेंद्र कुशवाहा ने कार्यक्रम का संचालन कुशलता से किया। इस कार्यक्रम ने विद्यालय के सभी भैया-बहनों और उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया।
याद रखें:
https://updarshan.online/इस तरह की लेटेस्ट खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे साथ ही हमारे इस News पोर्टल की नोटिफिकेशन को Allow करें, जिससे हमारी लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी आपको तत्काल मिल सके।
वेबसाइट: Updarshan.online
हमें ईमेल करें: help@updarshan.online