प्रयागराज में श्यामाचरण गुप्ता चौराहे की बड़ी सौगात, 5 खास बातें जानिए
प्रयागराज में श्यामाचरण गुप्ता चौराहा लोकार्पण समारोह का आयोजन
प्रयागराज में नगर निगम के पूर्व महापौर एवं पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता की स्मृति में उनके नाम पर स्थित चौराहे का श्यामाचरण गुप्ता चौराहा लोकार्पण एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में संपन्न हुआ। यह चौराहा श्याम ग्रुप कार्यालय के समीप स्थित है। प्रयागराज के श्यामाचरण गुप्ता चौराहा का लोकार्पण शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
महापौर ने विकास और संस्कृति के संतुलन को बताया प्रेरणा
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर उमेशचन्द्र गणेश केशरवानी ने लोकार्पण करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्यामाचरण गुप्ता का सपना था कि प्रयागराज को उसकी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हुए आधुनिक स्वरूप दिया जाए। आज नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्य उसी प्रेरणा का परिणाम हैं।

परिजनों और श्याम ग्रुप की भावपूर्ण सहभागिता
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत श्यामाचरण गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती जमुनोत्री गुप्ता एवं श्याम ग्रुप के श्री विदुप अग्रहरि द्वारा माल्यार्पण एवं शाल भेंट कर किया गया।
वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, विकास कार्यों की सराहना
व्यापारी नेता विजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकार्पण समारोह में पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि, एमएलसी डॉ. के.पी. श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, नीरज त्रिपाठी, पूर्व महाधिवक्ता विकास गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय गुप्ता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी वक्ताओं ने प्रयागराज में विकास के साथ-साथ युवाओं के रोजगार के लिए किए गए उनके प्रयासों की सराहना की।
समारोह का संचालन और प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर विभव अग्रहरि, दीपिका अग्रहरि, प्रमिल केसरवानी, दिग्विजय अग्रहरि, सतीश चंद केसरवानी, राकेश सिंह, शिव कुमार वैश्य, शारदा अग्रहरि, कुल भास्कर अग्रहरि, नेम यादव, नीरज गुप्ता, किरण जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
याद रखें:
https://updarshan.online/इस तरह की लेटेस्ट खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे साथ ही हमारे इस News पोर्टल की नोटिफिकेशन को Allow करें, जिससे हमारी लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी आपको तत्काल मिल सके।
वेबसाइट: Updarshan.online
हमें ईमेल करें: help@updarshan.online


href=”https://www.7yunnan.com.tw/”>buôn người