माघ मेला 2026

माघ मेला 2026 कला संगम प्रयागराज सेक्टर 3 में लोक, शास्त्रीय और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भव्य आयोजन

प्रयागराज | 07 जनवरी

माघ मेला 2026 के अंतर्गत परेड ग्राउंड सेक्टर-3 स्थित संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के कला संगम पंडाल में आज लोक गीतों, नृत्य नाटिकाओं और शास्त्रीय संगीत की ऐसी अनुपम छटा देखने को मिली कि दर्शक देर तक अपनी जगह से हिल तक नहीं पाए। संगम नगरी में मानो संगीत, साधना और संस्कृति की त्रिवेणी बह रही थी।

माघ मेला 2026 कला संगम प्रयागराज सेक्टर 3 में अनुराधा पाल का तबला वादन बना आकर्षण

माघ मेला 2026 कला संगम प्रयागराज सेक्टर 3

मुंबई की प्रसिद्ध सेलिब्रिटी कलाकार अनुराधा पाल ने अपनी प्रस्तुति “तबला गाये कहानियां” के माध्यम से तबले को संवाद का माध्यम बना दिया। डमरू की ध्वनि हो या मेले में खरीदारी को लेकर पति-पत्नी की नोंक-झोंक, सब कुछ उन्होंने तबले की थाप से जीवंत कर दिया। उनकी प्रस्तुति के दौरान दर्शक दीर्घा में सन्नाटा छा गया।

शास्त्रीय संगीत में रागों की साधना

प्रयागराज के प्रख्यात शास्त्रीय गायक पं. प्रेम कुमार मलिक (दरभंगा घराना, 12वीं पीढ़ी) ने राग भीमपलासी और राग संकरा में शिव स्तुति एवं गंगा स्तुति प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित इस कलाकार की प्रस्तुति ने शास्त्रीय संगीत प्रेमियों को गहराई से जोड़ा।

ढेड़िया लोक नृत्य ने बांधा समां

लोक नृत्य ढेड़िया की प्रसिद्ध कलाकार बीना सिंह (प्रयागराज) ने श्रीराम के विजय उपरांत किए जाने वाले पारंपरिक ढेड़िया नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली रही कि दर्शक तालियों के साथ झूम उठे।

भजनों और ग़ज़लों से झूमे श्रोता

प्रयागराज के ही सुप्रसिद्ध कलाकार भूपेंद्र कुमार ने
“जरा हल्के गाड़ी हांकों मेरे गाड़ी वाले”,
“सीताराम सीताराम कहिए”
और ग़ज़ल “न जी भर के देखा, न बात की” प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को संगीतमय बना दिया।

माघ मेला 2026 कला संगम प्रयागराज सेक्टर 3 में संस्कृत स्त्रोत गायन की अनूठी प्रस्तुति

भारत की पहली संस्कृत स्त्रोत गायिका माधवी मधुकर ने “त्रिवेणी स्त्रोतम”, “प्रयाग अष्टकम”, “तीर्थराजो जयति प्रयाग:” और “अच्युतम केशवम” जैसे स्वरबद्ध स्त्रोतों का गायन किया। उनके एक करोड़ से अधिक मासिक श्रोता हैं और उनकी प्रस्तुति ने पूरे पंडाल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

मंच संचालन एवं सम्मान

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन रेनू राज ने किया। सभी कलाकारों और टीमों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट खबरें सबसे पहले पाने के लिए
👉 Updarshan.online से जुड़े रहें
🔔 वेबसाइट की Notification को Allow करें

🌐 https://updarshan.online
📧 help@updarshan.online

About The Author

One thought on “माघ मेला 2026 कला संगम प्रयागराज सेक्टर 3 में लोक, शास्त्रीय और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भव्य आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link