दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल ने रंगोली और दीपमालाओं से पंच महापर्व का किया शुभारंभ, छात्रों ने मनमोहक रचनाओं से महोत्सव को बनाया खास

प्रयागराज – दुर्गावती इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेज की सभी शाखाओं ने दीपोत्सव के पंच महापर्व का शुभारंभ उत्साह और भव्यता के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंगोली और दीपमालाओं से सजाया गया। महोत्सव में 16 छात्र-छात्राओं की टीमों ने भाग लेकर कला, संस्कृति और उत्सव का सुंदर प्रदर्शन किया।
विद्यालय की प्रबंधक डॉ. स्वतंत्र मिश्रा ने छात्रों को पंच महापर्व के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय और अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री विशाखा कुमार ने भी छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे उत्सव न केवल भारतीय परंपरा से जोड़ते हैं बल्कि विद्यार्थियों को एकजुटता, सहयोग और सृजनशीलता का संदेश भी देते हैं।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं संजू, अराधना, हर्षिता, रितु, अनुश्री और वैशाली भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। दीपोत्सव की इस श्रृंखला ने छात्रों को न केवल अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ा।
याद रखें:
हमारी खबर, आपकी नज़र।
दीपावली की खास रिपोर्ट्स और प्रेरणादायक कहानियों के लिए जुड़े रहें।
अपनी रुचि की और खबरें पढ़ने के लिए:
वेबसाइट: Updarshan.online
हमें ईमेल करें: help@updarshan.online
Updarshan.Online: समाज की हर आवाज़, हर कहानी के साथ!