हंसराज अहीर ने शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
हंसराज अहीर ने की शंकराचार्य आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना
प्रयागराज। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं अन्य पिछड़ा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज अहीर ने कुंभनगर में हर्षवर्धन मार्ग स्थित गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य शिविर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य आश्रम का धार्मिक वातावरण अत्यंत मनमोहक और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण है। उन्होंने शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
गंगा स्नान और महायज्ञ में दी आहुति
हंसराज अहीर ने गंगा में पवित्र स्नान किया और सनातन संस्कृति के संवर्धन हेतु महायज्ञ में आहुति अर्पित की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियां प्रेरित होंगी।

महाकुंभ में हुई दुर्घटना पर जताया दुख
महाकुंभ में हुई दुर्घटना को लेकर हंसराज अहीर ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मेले की व्यवस्था बहुत अच्छी की थी, लेकिन अनुमान से अधिक भीड़ के कारण हादसा हो गया। वे स्वयं भी काफी दूर तक पैदल चलकर यहां पहुंचे।
संतों की मांग और वक्फ बोर्ड पर बयान
संत समाज द्वारा वक्फ बोर्ड को हटाने की मांग पर हंसराज अहीर ने कहा कि वे संतों का सम्मान करते हैं, लेकिन वर्तमान व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा नहीं डालना चाहते।
असम सरकार के मंत्री ने भी किया गंगा स्नान
असम सरकार के मंत्री श्री बोलिन चेतिया, जो कि असम गैस कंपनी के चेयरमैन भी हैं, उन्होंने भी कुंभनगर आकर गंगा स्नान किया और चरण पादुका पूजन कर गोवर्धन पीठ के 145वें शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाकुंभ 2025 के आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन के साथ यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से प्रेरणादायक बना हुआ है।
याद रखें:
https://updarshan.online/कुंभ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी ख़बर के लिए हमसे जुड़े रहे साथ ही हमारे इस News पोर्टल की नोटिफिकेशन को Allow करें, जिससे हमारी लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी आपको तत्काल मिल सके।
वेबसाइट: Updarshan.online
हमें ईमेल करें: help@updarshan.online