माघ मेला 2026

माघ मेला 2026 निरीक्षण: प्रमुख सचिव ने मेला क्षेत्र का किया व्यापक दौरा

प्रयागराज। माघ मेला 2026 निरीक्षण के अंतर्गत प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्री अमृत अभिजात ने बुधवार को मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

माघ मेला 2026 निरीक्षण: प्रमुख सचिव ने सांस्कृतिक पंडाल व थीमैटिक गेट का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने सांस्कृतिक पंडाल, अस्थायी पर्यटन सूचना केंद्र एवं थीमैटिक गेट का भी जायजा लिया।
उन्होंने सांस्कृतिक पंडाल की प्रस्तुति एवं व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ सकें।


पर्यटन विकास को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक

निरीक्षण के उपरांत प्रमुख सचिव ने मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मेलाधिकारी श्री ऋषिराज एवं पर्यटन-संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में प्रयागराज जनपद में पर्यटन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई —

चर्चा के प्रमुख बिंदु (टेबल SEO के लिए)

विषयनिर्णय
बुनियादी ढांचापर्यटन स्थलों पर सुधार
डिजिटल मार्केटिंगसोशल मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रचार
परिवहन सुविधासुरक्षित व सुविधाजनक यातायात
सांस्कृतिक आकर्षणऔर अधिक विकसित करने पर जोर
रोजगारपर्यटन से स्थानीय रोजगार सृजन
माघ मेला 2026 निरीक्षण

माघ मेला 2026 से मिलेगा रोजगार को बढ़ावा

प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने कहा कि पर्यटन विकास से आतिथ्य, परिवहन, मनोरंजन एवं अनौपचारिक क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए।


सोशल मीडिया पर जनोपयोगी सूचनाओं के प्रचार के निर्देश

प्रमुख सचिव ने स्पष्ट किया कि माघ मेला 2026 से जुड़ी सभी जनोपयोगी सूचनाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से प्रदर्शित व प्रचारित की जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को सही एवं समय पर जानकारी मिल सके।

प्रमुख सचिव ने मेला क्षेत्र में विकसित की जा रही टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए वहां की मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं पर्यटकों की सुविधा से जुड़े कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शेष कार्य दो दिनों के भीतर पूर्ण कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

लेटेस्ट खबरें सबसे पहले पाने के लिए
👉 Updarshan.online से जुड़े रहें
🔔 वेबसाइट की Notification को Allow करें

🌐 https://updarshan.online
📧 help@updarshan.online

About The Author

2 thoughts on “माघ मेला 2026 निरीक्षण: प्रमुख सचिव ने मेला क्षेत्र का किया व्यापक दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link