माघ मेला 2026 शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत सेनिटेशन कॉलोनी में विद्यालय
प्रयागराज। माघ मेला 2026 के दौरान मेला क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों के बच्चों की शिक्षा को निरंतर बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। माघ मेला 2026 शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत सेक्टर नंबर-3 स्थित सेनिटेशन कॉलोनी में एक प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना की गई है।
“यह पहल माघ मेला 2026 के दौरान सफाई कर्मियों के बच्चों की निरंतर शिक्षा सुनिश्चित करती है।”
माघ मेला 2026 शिक्षा व्यवस्था: विद्याकुंभ प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन
आज दिनांक 5 जनवरी 2026 को विद्याकुंभ प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन सौम्या अग्रवाल, मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर स्मार्ट क्लास के माध्यम से आईसीटी आधारित शिक्षा, कक्षा-1 से कक्षा-5 तक नामांकित विद्यार्थियों के लिए कक्षा कक्ष तथा आंगनवाड़ी केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
333 बच्चों का नामांकन, माघ मेला अवधि में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सेनिटेशन कॉलोनी में निवासरत सफाई कर्मियों के परिवारों का सर्वे कर 3 से 14 वर्ष आयु वर्ग के कुल 333 बच्चों का आयु-संगत कक्षाओं में नामांकन सुनिश्चित किया गया है। माघ मेला अवधि में इन बच्चों को नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।
शिक्षा का उद्देश्य: कोई बच्चा स्कूल से वंचित न रहे
मुख्य अतिथि सौम्या अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा आउट-ऑफ-स्कूल न रहे। आधुनिक तकनीक और रचनात्मक शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित कर उन्हें सुसंस्कृत नागरिक बनाया जा सकता है।
खेल-खेल में सीखने पर जोर
विशिष्ट अतिथि हर्षिका सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज ने कहा कि खेल सामग्री, साइंस व मैथ किट के माध्यम से बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाया जाना चाहिए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके।

बच्चों को यूनिफॉर्म व शिक्षण सामग्री वितरित
कार्यक्रम के दौरान नामांकित सभी बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, अभ्यास पुस्तिकाएं, कलाक्राफ्ट सामग्री, उमंग किट तथा शिक्षण सामग्री वितरित की गई। बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।
कार्यक्रम से जुड़ी मुख्य जानकारी (Table – SEO Booster)
| विवरण | जानकारी |
|---|---|
| आयोजन | माघ मेला 2026 |
| स्थान | सेक्टर-3, सेनिटेशन कॉलोनी, प्रयागराज |
| पहल | प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र |
| नामांकित बच्चे | 333 |
| शिक्षा माध्यम | स्मार्ट क्लास, आईसीटी आधारित |
अधिकारियों व गणमान्यजनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मेला अधिकारी, उप मेला अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट खबरें सबसे पहले पाने के लिए
👉 Updarshan.online से जुड़े रहें
🔔 वेबसाइट की Notification को Allow करें
🌐 https://updarshan.online
📧 help@updarshan.online


href=”https://socolive10.ws/”>buôn người