माघ पर्व सांस्कृतिक संध्या प्रयागराज में भक्तिरस से सराबोर माहौल
माघ पर्व सांस्कृतिक संध्या प्रयागराज में भक्ति और लोकसंगीत की छटा, संगम स्नान गीतों पर झूमे श्रोता
प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित नाद-ब्रह्म शिल्प मेले के अंतर्गत माघ पर्व सांस्कृतिक संध्या प्रयागराज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्ति, लोकगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।
भजन गायन ने जोड़ा श्रद्धा और आस्था

भजन गायक मनोज गुप्ता ने “तीरथराज प्रयाग में लगा माघ पर्व का मेला”, “विनती सुनिए हनुमान लला” और “मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आए हैं” जैसे भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लोकगीतों में दिखी राम और संगम की झलक
बृजेश पाण्डेय की प्रस्तुतियों में “चलो मन गंगा-यमुना तीर” और “सारी दुनिया खुशी मनाए जब श्रीराम अयोध्या आए” जैसे गीतों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।
नृत्य प्रतियोगिता और बिरहा ने बढ़ाई सांस्कृतिक गरिमा
कार्यक्रम में 11 प्रतिभागियों की नृत्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं जबाबी बिरहा में कलाकारों ने लोकपरंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
सम्मान समारोह के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में कलाकारों को पौधा और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सलाहकार, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले पाने के लिए Updarshan.online से जुड़े रहें।
वेबसाइट की नोटिफिकेशन को Allow करें, ताकि हर जरूरी अपडेट आप तक तुरंत पहुंचे।
🌐 https://updarshan.online
📧 help@updarshan.online

