प्रयागराज

राजीव प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में 50 मेधावी छात्रों का सम्मान

राजीव प्रकाशन समूह द्वारा 25 मई 2025 को प्रयागराज के निजी होटल में “राजीव प्रतिभा सम्मान समारोह 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना था।

राजीव प्रतिभा सम्मान समारोह 2025

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मानित प्रो. (डॉ.) श्याम बिहारी अग्रवाल थे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में प्रयागराज के महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, राजीव प्रकाशन समूह के निदेशक श्री पीयूष रंजन अग्रवाल एवं श्री अभिषेक रंजन अग्रवाल उपस्थित रहे।

राजीव प्रकाशन समूह का शैक्षिक योगदान

राजीव प्रकाशन समूह पिछले 48 वर्षों से गुणवत्तायुक्त पाठ्यपुस्तकों के प्रकाशन में अग्रणी रहा है। यह समूह हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विश्वसनीय सामग्री उपलब्ध कराता है। छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए यह पुरस्कार समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

हाईस्कूल टॉपर्स को मिला सम्मान

रैंकछात्र/छात्रा का नामविद्यालयजिला
1यश प्रताप सिंहस्व. श्रीमती रसकेन्द्री देवी पब्लिक स्कूलजालौन
2अंशी श्रीवास्तवशिवाजी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेजइटावा
2अभिषेक कुमार यादवसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेजबाराबंकी
3अर्पित वर्माबाबू राम सावित्री देवी इंटर कॉलेजसीतापुर
रितु गर्गडॉ. देवेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मंदिरमुरादाबाद
सिमरन गुप्तास्व. श्रीमती रसकेन्द्री देवी पब्लिक स्कूलजालौन

इण्टरमीडिएट टॉपर्स की उपलब्धियाँ

रैंकछात्रा का नामविद्यालयजिला
1महक जायसवालबच्चा राम यादव इंटर कॉलेजप्रयागराज
2अनुष्का सिंहधर्मा देवी इंटर कॉलेजकौशाम्बी
2शिवानी सिंह कुशवाहासरदार पटेल इंटर कॉलेजप्रयागराज

लकी ड्रॉ से चुने गए 40 छात्र/छात्राओं को भी मिला सम्मान

कार्यक्रम में प्रदेश के 15 जिलों – जालौन, इटावा, बाराबंकी, सीतापुर, मुरादाबाद, हाथरस, चंदौली, वाराणसी, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, भदोही, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं प्रयागराज से लकी ड्रॉ द्वारा चयनित 40 छात्र/छात्राओं को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया।

अतिथियों एवं आयोजकों ने किया आभार व्यक्त

अतिथियों एवं आयोजकों ने किया आभार व्यक्त

समारोह के अंत में निदेशक पीयूष रंजन अग्रवाल एवं अभिषेक रंजन अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, विद्यालय प्रधानाचार्यों एवं विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और ‘राजीव प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ की सफलता पर प्रसन्नता जताई।

याद रखें:

https://updarshan.online/इस तरह की लेटेस्ट खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे साथ ही हमारे इस News पोर्टल की नोटिफिकेशन को Allow करें, जिससे हमारी लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी आपको तत्काल मिल सके।
 वेबसाइट: Updarshan.online
 हमें ईमेल करें: help@updarshan.online

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link