कुंभ मेला

“प्रयागराज में ‘आगाज’ के साथ महाकुंभ-2025 की स्वच्छता यात्रा शुरू, प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का किया संकल्प!”

महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत, प्रयागराज में स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का संदेश देने हेतु बुधवार को ‘‘आगाज’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महानिर्वाणी अखाड़ा के पूज्य संत श्री यमुनापुरी जी महाराज, किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कौशल्यानंद गिरि, महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ सहित अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

प्रयागराज में 'आगाज' के साथ महाकुंभ-2025 की स्वच्छता यात्रा शुरू
“प्रयागराज में ‘आगाज’ के साथ महाकुंभ-2025 की स्वच्छता यात्रा शुरू” Image Source: Information Media Prayagraj

मुख्य उद्देश्य: स्वच्छ कुम्भ, स्वच्छ प्रयागराज एवं प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का संकल्प लेना।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियाँ और शपथ ग्रहण

"प्रयागराज में 'आगाज' के साथ महाकुंभ-2025 की स्वच्छता यात्रा शुरू"
स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ-2025
  • दीप प्रज्जवलन: कार्यक्रम का शुभारंभ संतो एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
  • स्वच्छता शपथ: महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
  • नुक्कड़ नाटक: गंगा में प्लास्टिक, मूर्तियां, और अन्य सामग्री न डालने का आह्वान किया गया।
  • स्वागत गीत: जगत तारन गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और गणमान्य लोग

अधिकारी / संतभूमिका
पूज्य संत श्री यमुनापुरी जीमहानिर्वाणी अखाड़ा
महामण्डलेश्वर कौशल्यानंद गिरिकिन्नर अखाड़ा
उमेश चन्द्र गणेश केसरवानीमहापौर
विजय विश्वास पंतमण्डलायुक्त
रविन्द्र कुमार माँदड़जिलाधिकारी
चन्द्र मोहन गर्गनगर आयुक्त

स्वच्छता का संकल्प और जागरूकता संदेश

स्वच्छता का संकल्प और जागरूकता संदेश के लिए  शपथ ग्रहण
स्वच्छता का संकल्प और जागरूकता संदेश के लिए शपथ ग्रहण

महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ भारत का सबसे बड़ा आयोजन है और इसमें पूरे विश्व से आगंतुक आते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक के परित्याग का संकल्प लिया और लोगों को प्रेरित किया कि अपने घर के बाहर स्वच्छता बनाए रखें और एक छोटी रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दें।

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि ‘‘अतिथि देवो भवः’’ की परंपरा का पालन करते हुए हमें स्वच्छता और सुंदरता का ध्यान रखना होगा।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध और जागरूकता

नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके उपयोग पर रोक लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण केवल पर्यावरण ही नहीं, बल्कि मानव जीवन को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है।

अगले कदम: जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद, स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ को सुनिश्चित करने के लिए 20 अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

संतों और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के विचार

महानिर्वाणी अखाड़ा के पूज्य संत श्री यमुनापुरी जी महाराज ने भारतीय संस्कृति में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रकृति को दूषित करना पाप है, और हमें जल संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त जीवन की दिशा में कदम उठाना चाहिए। महामण्डलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि ‘‘प्रयागराज हमारा घर है’’ और अतिथियों का स्वागत स्वच्छता के साथ करना हमारी जिम्मेदारी है।

नारा: महामण्डलेश्वर कौशल्यानंद गिरि द्वारा दिया गया – ‘‘एक-दो, एक-दो, प्लास्टिक को त्याग दो।’’

याद रखें: हमारी खबर, आपकी नज़र।

पढ़े: हमारे इस न्यूज़ पोर्टल updarshan.onine के सभी पोस्ट को, जिसमे आगे इस अभी सूचनाओं को सम्प्रेषित किया जायेगा

  • महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट: updarshan.onine

About The Author

2 thoughts on ““प्रयागराज में ‘आगाज’ के साथ महाकुंभ-2025 की स्वच्छता यात्रा शुरू, प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का किया संकल्प!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link