महामंडलेश्वर संतोषदास 'सतुआ बाबा' के पट्टाभिषेक में पहुँचे सीएम योगी
महामंडलेश्वर संतोषदास ‘सतुआ बाबा’ और स्वामी राम कमलाचार्य का पट्टाभिषेक
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर महामंडलेश्वर संतोषदास ‘सतुआ बाबा’ और स्वामी राम कमलाचार्य का विधिवत पट्टाभिषेक किया गया। संतोषदास को अब स्वामी संतोषाचार्य ‘सतुआ बाबा’ के नाम से जाना जाएगा। यह अनुष्ठान तुलसीपीठाधीश्वर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

महंत गोपालदास और कल्याणदास भी बने महामंडलेश्वर
इस ऐतिहासिक अवसर पर महंत गोपालदास और महंत कल्याणदास को भी महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई। इस आयोजन से संपूर्ण सनातन समाज में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा।
सीएम योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण संबोधन
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामानंदाचार्य परंपरा में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 2037 के कुंभ में इन संतों को और भी बड़ा पद मिलेगा। उन्होंने जगद्गुरु कमलाचार्य की तुलना कमल की कोमलता से की और संतोषाचार्य ‘सतुआ बाबा’ की संतुष्ट प्रवृत्ति की सराहना की।
जूना पीठाधीश्वर ने किया सनातन परंपरा का गौरवगान
जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि जब से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली है, तब से सनातन धर्म और आध्यात्मिक मूल्यों का विश्व में अभूतपूर्व प्रसार हुआ है। महाकुंभ को लेकर पूरे सनातन जगत में उत्साह का वातावरण है।
सीएम योगी ने जताया आभार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक क्षण पर तुलसीपीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य और जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि का विशेष आभार व्यक्त किया। महाकुंभ 2025 में संपन्न यह आयोजन सनातन संस्कृति की उज्ज्वल धरोहर को और भी मजबूत करता है।
याद रखें:
https://updarshan.online/कुंभ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी ख़बर के लिए हमसे जुड़े रहे साथ ही हमारे इस News पोर्टल की नोटिफिकेशन को Allow करें, जिससे हमारी लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी आपको तत्काल मिल सके।
वेबसाइट: Updarshan.online
हमें ईमेल करें: help@updarshan.online